नूतन चर्चा फाउंडेशन

नूतन चर्चा फाउन्डेशन एक सामाजिक जागरूकता, सहभागिता और आर्थिक उन्नति हेतु स्थापित संस्था है जिसका मूल उद्वेश्य लोगो को जागरूक करना, जरूरतमंदो की सहायता करना एक बेहतर और प्रतिस्पर्धात्मक समाज बनाना है। इसके तहत नूतन चर्चा, राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका निकालती है, पोर्टल के द्वारा खबरों को संचालित करती है और हर वर्ष बिहार पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीद सम्मान समारोह का आयोजन करा उनकी आर्थिक मदद कर अपनी भागीदारी निभाती है।
नूतन चर्चा फाउंडेशन एक सामाजिक सरोकारों के निर्वहन हेतू गैरसरकारी संस्था है।
नूतन चर्चा फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक बिहार विधान परिषद् के सभापति माननीय श्री देवेश चन्द्र ठाकुर है। इसके अन्य संरक्षकों में भारतीय से वा के वरिष्ठ अधिकारी महानिदेशक श्री आलोक राज एवं बिहार औधोगिक संघ के अध्यक्ष श्री राम लाल खेतान एवं समाजसेवी नागभूषण तिवारी है। नूतन चर्चा फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका नूतन चर्चा के संपादक भी है।
यह संस्था विगत 2016 से बिहार पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों के सहत्यार्थ कार्य कर रही है। शहीद परिवारों को उनके बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य सभी प्रकार की सहायताएं जो जीवन के लिए आवश्यक है को पूरा करने में सहयोग प्रदान करती है।