नूतन चर्चा फाउंडेशन

नूतन चर्चा फाउन्डेशन एक सामाजिक जागरूकता, सहभागिता और आर्थिक उन्नति हेतु स्थापित संस्था है जिसका मूल उद्वेश्य लोगो को जागरूक करना, जरूरतमंदो की सहायता करना एक बेहतर और प्रतिस्पर्धात्मक समाज बनाना है। इसके तहत नूतन चर्चा, राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका निकालती है, पोर्टल के द्वारा खबरों को संचालित करती है और हर वर्ष बिहार पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीद सम्मान समारोह का आयोजन करा उनकी आर्थिक मदद कर अपनी भागीदारी निभाती है।
नूतन चर्चा फाउंडेशन एक सामाजिक सरोकारों के निर्वहन हेतू गैरसरकारी संस्था है।
नूतन चर्चा फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक बिहार विधान परिषद् के सभापति माननीय श्री देवेश चन्द्र ठाकुर है। इसके अन्य संरक्षकों में भारतीय से वा के वरिष्ठ अधिकारी महानिदेशक श्री आलोक राज एवं बिहार औधोगिक संघ के अध्यक्ष श्री राम लाल खेतान एवं समाजसेवी नागभूषण तिवारी है। नूतन चर्चा फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका नूतन चर्चा के संपादक भी है।
यह संस्था विगत 2016 से बिहार पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों के सहत्यार्थ कार्य कर रही है। शहीद परिवारों को उनके बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य सभी प्रकार की सहायताएं जो जीवन के लिए आवश्यक है को पूरा करने में सहयोग प्रदान करती है।

10
वर्षों से सेवारत
1000 +
परिवारों की सहायता
50 +
टीम के सदस्य
भावसंशुद्धिरित्येतत्तपो मानसमुच्यते ॥ दातव्यमिति यद्दानं दीयतेऽनुपकारिणे। देशे काले च पात्रे च तद्दानं सात्त्विकं स्मृतम्‌ ॥ भावार्थ : जो दान अपना धर्म समझकर, बिना किसी उपकार की भावना से, देश और राष्ट्र की रक्षा करने वाले योग्य व्यक्ति को ही दिया जाता है, उसे सात्त्विक (सतोगुणी) दान कहा जाता है। “आप जो धन उचित रीति से कमाए है, उसका दसवाँ भाग निकालिये और धार्मिक कार्य मानकर राष्ट्र के लिए दान कर दीजिये। ईश्वर की प्रसन्नता के लिए अपना दान यहाँ समर्पित करें।
editor nutan charcha abhishek kumar, editor nutan charcha satish tiwari

अभिषेक कुमार सतीश (संस्थापक अध्यक्ष )

nutan charcha foundation,

राकेश पांडेय (सह संयोजक)

nutan charcha manikant ji

मणिकांत जी

nutan charcha nag bhushan tiwari

नाग भूषण तिवारी

nutan charcha manikant ji

मणिकांत जी